हिंदी फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश तमिल एक्शन फिल्म 'कथति' के साथ तमिल फिल्मोद्योग में अपना आगाज करने जा रहे हैं। नील कहते हैं कि पहले भी तमिल फिल्मों के लिए उनसे संपर्क किया जा चुका है, लेकिन वे उन्हें कुछ पसंद नहीं आया, क्योंकि वह किरदार की मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
नील ने आईएएनएस को बताया, भले ही 'कथति' मेरी पहली तमिल फिल्म हो, लेकिन तमिल फिल्म निर्माता मुझे पहले भी संपर्क कर चुके हैं लेकिन किसी पर काम नहीं हुआ क्योंकि मैं उनमें अपने किरदार को लेकर खुश नहीं था। मेरे लिए किरदार की मजबूती बहुत मायने रखती है।
'जॉनी गद्दार' अभिनेता नील ने कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं नायक की भूमिका कर रहा हूं या खलनायक की, फिल्म की कहानी में मेरी मौजूदगी आंकी जानी चाहिए। मैंने हीरो बनने के लिए कभी भी घिसे-पिटे रास्ते नहीं अपनाए। मैंने अपनी पहली फिल्म से खुद को बतौर अभिनेता साबित किया है।
नील कहते हैं कि वह हमेशा मजबूत किरदार वाली फिल्मों को प्राथमिकता देते हैं और ए.आर. मुरुगादास निर्देशित 'कथति' ऐसी ही एक फिल्म है। उन्होंने कहा, "मैं मजबूत किरदार वाली फिल्में करना पसंद करता हूं। जब मुरुगादास ने 'कथति' के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं अपनी पिछली फिल्मों से बेहतर किरदार की उम्मीद कर रहा था। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई, मुझे यह वास्तव में पसंद आई। मैं इसमें खलनायक के किरदार में हूं।"
'कथति' में विजय, सामंता रुथ प्रभु और तोता रॉय चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म दीपावली के आसपास प्रदर्शित होनी है।
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST