Bollywood News


मथुरा के विकास के लिए प्रतिबद्ध: हेमा

मथुरा के विकास के लिए प्रतिबद्ध: हेमा
संसदीय क्षेत्र मथुरा में अनुपस्थिति को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने कहा है कि वे जहां भी हैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रही हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध हैं​।

हेमा ने मुंबई से न्यूयॉर्क जाते समय रास्ते में अपने बारे में हो रही आलोचनाओं का ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया​। उल्लेखनीय है कि उनके संसदीय क्षेत्र के आक्रोशित मतदाताओं ने शहर में उनके लापता होने ​के पोस्टर चिपका ​दिए थे।

​हेमा ने कहा​,​ "मैंने पहले भी कहा था कि क्षेत्र में कुछ असंतुष्ट लोग मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं​। मैं चिंतित नहीं हूं! मेरी आत्मा साफ है​। मैं जहां भी हूं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रही हूं​।"​

उन्होंने कहा कि वे अपने वादे पर हमेशा अडिग रहने वाली ​इंसान​ हैं​। उन्होंने कहा, "मैं मथुरा वासियों को किए वादे को पूरा करूंगी​। विकास के अपने वादे पर मैं वचनबद्ध हूं और मैं ऐसा दिखावे के लिए नहीं कर रही हूं ​। मैं दिखा दूंगी कि मैं मूल्यों से बंधी इंसान हूं​। मैं ऐसे ही परिवेश में पली-बढ़ी हूं​।" हेमा ने कहा कि अपनी प्रतिबद्धता के कारण ही वे अमेरिका जा रही हैं​। पिछले साल जब वह अमेरिका में थीं, तब कई तरीकों से मथुरा की प्रगति के लिए उन्होंने प्रयास किया था​। लंदन से भारत आते समय उन्होंने लिखा था, "मैंने लंदन में मथुरा के लिए बहुत कुछ हासिल किया​। आंखों के बेहतरीन चिकित्सक मथुरा में शिविर लगाने के लिए तैयार हैं​। मैंने आप लोगों को ट्रस्ट के बारे में बताया था ​। क्योंकि भारत में मैं उसके समकक्ष एक ट्रस्ट शुरू करने वाली हूं, ताकि मथुरा के विकास के लिए धन एकत्रित किया जा सके​।"​

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, "गडकरी जी ने मुझसे कहा है कि केंद्र से अनुदान मिलते ही सड़कों के सुधार का काम शुरू हो जाएगा​।​ मैंने मथुरा में एक कार्यालय बनाने की भी बात की है, जहां से मैं कामकाज पर निगाह रखूंगी​।​ जल्द ही मेहनत रंग लाएगी​।"​

महंगाई के लिए हेमा ने देश में सूखे को जिम्मेदार ठहराया​।​ उन्होंने कहा, "आपको लगता है कि महंगाई केवल मथुरा में ही है? यह पूरे देश में है और हर कोई इसे झेल रहा है​। देश में सूखे की स्थिति ही इसके लिए जिम्मेदार है, कोई सरकार या सांसद नहीं!"

End of content

No more pages to load