बॉलीवुड में इन दिनों एक और नई कैट-फाइट सामने आ गई है, और वह है बिपाशा बासु और चित्रांगदा सिंह के बीच। सुनने में आया है कि बिपाशा बासु ने चित्रांगदा सिंह के साथ इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक 2014 में रैंप पर चलने से इस लिए इंकार कर दिया क्योंकि वह उनसे इंडस्ट्री में जूनियर है।
इस इवेंट में रैंप पर चलने के लिए आयोजकों ने बिपाशा, चित्रांगदा और मधुर भंडारकर को प्रस्ताव दिया था। हालाँकि बिपाशा को काफी सम झाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने किसी की भी एक नही सुनी और अपनी जिद पर अड़ी रही।
सूत्रों का कहना है, "बिपाशा, चित्रांगदा और मधुर को स्टेज पर सोलो टर्न लेना था, लेकिन बिपाशा का ऐटिट्यूड शॉकिंग था।"
इस बारे में बिपाशा और चित्रांगदा दोनों से बात नहीं हो पाई है।
Saturday, July 26, 2014 15:44 IST