अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गहनों की कंपनी सतयुग गोल्ड कंपनी ने गोवा वेडिंग शो 2014 के साथ अनुबंध किया है. शिल्पा ने कहा कि गोवा के साथ उनकी और उनके पति राज कुंद्रा की यादगार बातें जुड़ी हैं. शिल्पा ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अपने पति राज कुंद्रा के साथ गोवा में पहले वेलेंटाइन्स डे की यादें साझा की ।
शिल्पा ने कहा, "गोवा के साथ मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. हमारे पहले वेलेंटाइन्स डे पर राज मुझे गोवा लेकर गए थे. मैंने अपने पिता से झूठ बोला था कि मुझे एक कार्यक्रम के लिए गोवा जाना है और मुझे लगा था कि पापा को कभी पता नहीं चलेगा. लेकिन जैसे ही मैं गोवा हवाई अड्डे से बाहर निकली पूरा मीडिया वहां मौजूद था और आखिरकार मेरे पिता को यह बात पता चल गई ।"
शिल्पा को गोवा बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, "गोवा बेहद रूमानी और शांत जगह है. वहां आप सारी चिंता छोड़कर आराम कर सकते हैं. वहां अच्छा खाना मिलता है. मुझे सीफूड बेहद पसंद है ।"
आगामी 16-17 अगस्त को गोवा में होने वाले वेडिंग शो के लिए फैशन डिजायनर वेंडल रॉडरिक्स गहने डिजाइन कर रहे हैं।
Sunday, July 27, 2014 17:00 IST