Bollywood News


​​चित्रांगदा को ​प​संद नहीं​ है गहने पहनना ​

​​चित्रांगदा को ​प​संद नहीं​ है गहने पहनना ​
इंडिया कोट्योर वीक 2014 में श्री राज महल ज्वेलर्स के लिए रैंप पर कैटवॉक करती नजर आईं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि निजी जिंदगी में उन्हें गहने पहनना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है। ​​​

​ फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से मशहूर हुईं चित्रांगदा ने बताया, "निजी जिंदगी में मुझे गहने पहनना या रखना उतना पसंद नहीं है लेकिन जब थोड़ा सजने संवरने का मौका आता है, तो खूबसूरत गहना हमेशा काम आता है।" ​​

​​ उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो फिल्मों में फैशन से कहीं ज्यादा किरदार पर ध्यान देना होता है। हां आप अपने किरदार को कहीं न कहीं थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, लेकिन यह तभी उचित है जब चरित्र की मांग हो ​।"​​​

​ चित्रांगदा ने आगे कहा, "मेरे लिए स्टाइल और फैशन से ज्यादा मेरा किरदार महत्वपूर्ण होता है." चित्रांगदा ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' 'ये साली जिंदगी' 'देसी ब्वॉयज' 'इनकार' और 'आई, मी और मैं' जैसी फिल्मों में काम किया है।

End of content

No more pages to load