Bollywood News


तूफानी रफ़्तार: ​महज तीन दिनों में​ ​100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'किक'

तूफानी रफ़्तार: ​महज तीन दिनों में​ ​100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'किक'
सलमान खान की 'किक' के बॉक्स ऑफिस ग्राफ को लेकर जो उम्मीदे लगाई गई थी, अब कहा जा सकता कि फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी हैं। फिल्म के सिर्फ दो दिनों में 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बाद, सिर्फ तीन दिनों में 83.73 करोड़ का व्यापार कर लिया है।

फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई है और ​अपने पहले दिन जहाँ 26.40 करोड़ की कमाई कर इस साल की सबसे बड़ी शुरुआत वाली फिल्म बन गई वहीं इसने दूसरे दिन 27.15 करोड़ कमा कर ​50 करोड़ ​के ग्राफ को पीछे छोड़ दिया। वहीं इसके तीसरे यानी रविवार के दिन 30.18 करोड़ की शानदार कमाई के बाद फिल्म महज तीन दिनों में 83.73 करोड़ पर पहुंच गई।​​

​ तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए ​लिखा है, "किक' ने दो दिनों में किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार। दो दिनों अपनी चमक को बरकरार रखा।​"​ ​वहीं रविवार की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, "'किक' के तीसरे दिन भारी बढ़ोतरी, रविवार को ​​30.18 ​करोड़, और ऐसे किया 83 करोड़ का आंकड़ा पार।वाह!"​

​अगर इस साल रिलीज हुई दूसरी बड़ी शुरुआत करने वाली फिल्मों पर नजर डाले तो उनमें, सलमान की ही फिल्म 'जय हो' ने 17.75​ करोड़ से शुरुआत की थी और इसके अलावा, ​ 'गुंडे' 16.12, '2 स्टेट्स' 12.42, 'हॉलिडे' 12.18, 'एक विलेन' 16.72 ​करोड़ से शुरुआत कर साल की सफल फिल्मों में शामिल हैं।

End of content

No more pages to load