शाहिद कपूर जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें एक सीन में रोना था। ऐसे में शाहिद अपने किरदार को पूरी तरह से रियल बनाने में जुट गए और उन्होंने सच में रोने का मूड तैयार कर लिया। इसके बाद वह किरदार में पूरी तरह से घुस गए। नतीजा ये निकला कि शाहिद को इसके लिए गिल्सरीन की भी जरूरत ही नहीं पड़ी और वह सच में ही रोने लगे। वह इतना रोये और इतने अच्छे से रोये कि फिल्म निर्देशक भी उन्हें देख कर भावुक हो गए।
इसके बाद भावुक विशाल भारद्वाज ने रोते हुए शाहिद को उठा कर गले लगा कर चुप कराया। सूत्रों के मुताबिक, "यह करने के बाद विशाल, शाहिद की परफॉर्मंस के दीवाने हो गए। उन्होंने उठकर रोते हुए शाहिद को बांहों में भर लिया। 'हैदर' से पहले विशाल और शाहिद ने फिल्म 'कमीने' में एक साथ काम किया है।"
विशाल की फिल्म 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के पॉपुलर नॉवेल 'हैमलेट' पर आधारित है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।