Bollywood News


​​शूजीत को ​मिला ​सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार

​​शूजीत को ​मिला ​सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार
फिल्मकार शूजीत सरकार को सेरा बंगाली 2014 समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। ​'​विक्की डोनर' और 'मद्रास कैफे' जैसी हिंदी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शूजीत को 27 जुलाई को यह ​ ​पुरस्कार दिया गया ​है​।​

कार्यक्रम के बाद से शूजीत को ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। आयुष्मान खुराना और रणविजय सिंघा जैसे कलाकारों ने भी शूजीत को इस उपलब्धि पर बधाई दी।​

​ रणविजय ने ट्विटर पर लिखा, ​'​सर'​! शूजीत सरकार सेरा बंगाली 2014 के लिए आपको बहुत बहुत बधाईयां।" आयुष्मान ने भी शूजीत को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "दादा ईश्वर ने आपको आपकी प्रतिभा, विनम्रता और सरलता का तोहफा दिया है।"​​

​ बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा द्वारा आयोजित सेरा बंगाली समारोह उन बंगाली सिने हस्तियों का सम्मान करता है​। जिनकी उपलब्धियों ने बंगाल को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई।

End of content

No more pages to load