Bollywood News


ओह माय गॉड: 'शुद्धि' के लिए सलमान ने मांगे हैं 150 करोड़?

ओह माय गॉड: 'शुद्धि' के लिए सलमान ने मांगे हैं 150 करोड़?
आज कल सलमान को लेकर नई खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'शुद्धि' के लिए 150 करोड़ रूपये की मांग की है। हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन, खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान को इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।

करण की इस फिल्म में सलमान के नाम को सुनना जहाँ अच्छा लग रहा था वहीं, दूसरी खबर बेहद चौंकाने वाली भी है। क्योंकि 150 करोड़ एक बहुत बड़ी रकम है।और ऐसा पहली बार होगा जब कोई सुपरस्टार इतनी बड़ी रकम लेकर फिल्म साइन करेगा।

खबरों पर यकीन करें तो 'शुद्धि' के लिए सलमान ने अपनी फीस के तौर पर पहले हफ्ते की वैश्विक कमाई, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स का 40 फीसद हिस्सा और फिल्म के कुल मुनाफे का 20 फीसद हिस्‍सा फीस के तौर पर मांगा है।"

​जिसके बारे में व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ​ की टिप्पणी कुछ इस तरह बताई जा रही है, "कोई अभिनेता कितनी फीस लेगा ये पूरे तौर पर फिल्म के निर्माता और अभिनेता के बीच की बात है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन 150 करोड़ की रकम सुनने में बहुत बड़ी लगती है।"​

End of content

No more pages to load