अभिनेता विवेक ओबरॉय 'यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' में काम करेंगे। वह 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस बैनर के साथ काम कर रहे हैं। बैनर के साथ विवेक की आखिरी फिल्म 'साथिया' (2002) थी, जो सफल रही थी।
विवेक ने एक बयान में कहा कि मैं यश राज परिवार में दोबारा लौटकर खुश हूं। दोस्त रितेश के साथ काम करना हमेशा ही सुखद होता है। आशा करता हूं कि हम इस फिल्म में भी हमारी मजेदार केमिस्ट्री ले आएंगे। हमारी 'बैंक चोर' की टीम लाखों दिलों को चुराने की उम्मीद कर रही है।
'बैंक चोर' की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसे 2015 की शुरुआत में रिलीज करने की योजना है। फिल्म 'बैंक चोर' में विवेक एक ऐसे सीबीआई अफसर की भूमिका निभाएंगे, जो बाद में बैंक लुटेरा बन जाता है। फिल्म में रिया चक्रबर्ती और रितेश देशमुख भी हैं।
Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST