हाल ही में खबर आई है कि कलर्स के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में एक बार फिर गुत्थी की वापसी हो रही है। सूत्रों के अनुसार, टीवी अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बिट्टू (कपिल) शर्मा के ससुर के साथ-साथ गुत्थी के किरदार को भी शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि सुनील ने नवंबर-2013 में यह शो छोड़ दिया था, जिसके बाद वे खुद का शो 'मैड इन इंडिया ' लेकर आए थे, जो दर्शक बटोरने में असफल रहा। इसके बाद उन्होंने अपना वह शो बंद कर दिया और 'कॉमेडी नाइट्स' में वापसी का फैसला लिया।
यानी अब जल्दी ही शो में गुत्थी भी देखने को मिलेगी।
Thursday, July 31, 2014 15:50 IST