बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी हाल ही में तमिल फिल्म 'साहसम' के लिए एक आइटम नंबर की शूटिंग करने चेन्नई पहुंचीं। वह इस गाने में अभिनेता प्रशांत के अलावा 100 से अधिक नृतकों संग ठुमके लगाती नजर आएंगी।
गाने की शूटिंग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "नरगिस ने गाने की शूटिंग के लिए हंगरी से चेन्नई की उड़ान भरी। वह फिल्म में प्रशांत के साथ एक आइटम नंबर कर रही हैं। हम बिन्नी मिल में नरगिस को लेकर 100 से ज्यादा नृतकों के साथ शूटिंग कर रहे हैं।"
'साहसम' तेलुगू की अतिसफल फिल्म 'जुलाई' का तमिल रीमेक है। नरगिस ने शहर घूमने का भी समय निकाला। सूत्र ने बताया, "उन्होंने कुछ घंटे शहर घूमने में बिताए। यहां तक कि वह प्रशांत के गोल्ड स्टोर में भी गईं और उनके पिता त्यागराजन के साथ समय बिताया।"
त्यागराजन निर्मित एवं अरुण राज वर्मा निर्देशित 'साहसम' में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST