Bollywood News


​अब तमिल फिल्म के आइटम नंबर पर ठुमके लगाएंगी ​नरगिस

​अब तमिल फिल्म के आइटम नंबर पर ठुमके लगाएंगी ​नरगिस
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी हाल ही में तमिल फिल्म 'साहसम' के लिए एक आइटम नंबर की शूटिंग करने ​चेन्नई पहुंचीं​। वह इस गाने में अभिनेता प्रशांत के अलावा 100 से अधिक नृतकों संग ठुमके लगाती नजर आएंगी​।​

​​ गाने की शूटिंग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "नरगिस ने गाने की शूटिंग के लिए हंगरी से चेन्नई की उड़ान भरी​। वह फिल्म में प्रशांत के साथ एक आइटम नंबर कर रही हैं​। हम बिन्नी मिल में नरगिस को लेकर 100 से ज्यादा नृतकों के साथ शूटिंग कर रहे हैं​।"​

​​ 'साहसम' तेलुगू की अतिसफल फिल्म 'जुलाई' का तमिल रीमेक है​। नरगिस ने शहर घूमने का भी समय निकाला​। ​सूत्र ने बताया, "उन्होंने कुछ घंटे शहर घूमने में बिताए​। यहां तक कि वह प्रशांत के गोल्ड स्टोर में भी गईं और उनके पिता त्यागराजन के साथ समय बिताया​।​"

त्यागराजन निर्मित एवं अरुण राज वर्मा निर्देशित 'साहसम' में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं​। ​

End of content

No more pages to load