साजिद नाडियावाला जिन्होंने फिल्म 'किक' से अपने निर्देशन की शुरुआत की है, वह फिल्म की सफलता से आजकल चाँद पर है। इसी के चलते उन्होंने अब इस फिल्म की सफलता की ख़ुशी में सलमान को रोल्स रॉयस गिफ्ट में देने की योजना बनाई है।
एक सूत्र के अनुसार, "सलमान और साजिद एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। वहीं साजिद उनकी इस फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं। खासकर ये उनके लिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फिल्म उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इसी के चलते फिल्म निर्माता ने सलमान खान को सरप्राइज के तौर पर एक कार गिफ्ट देने का मन बनाया है। वह अब उन्हें तीन करोड़ की रोल्स रॉयस गिफ्ट में देंगे।
सूत्र का आगे कहना है कि साजिद की तरफ से यह सलमान को धन्यवाद कहने का तरीका है, जिसमें वह सलमान की तारीफ़ करना चाहते हैं।
Friday, August 01, 2014 17:34 IST