हिंदी सिनेमा जगत में अफवाहें हैं कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना मेहनताना बढ़ा दिया है। फिल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद कंगना सांतवें आसमान पर हैं और उन्होंने अपना मेहनताना 50 फीसदी बढ़ा दिया है। केवल यही नहीं कंगना ने मेहनताना बढ़ाने की बात पर कहा कि उन्हें लगता है कि मेहनताना बढ़ाने की वह हकदार हैं।
पत्रिका 'ग्रेजिया' के आवरण लांच पर मौजूद 27 वर्षीय अभिनेत्री ने मेहनताना बढ़ाने का कारण पूछने पर कहा, "कोई एक कारण नहीं है। मैं सात साल से फिल्मों में काम कर रही हूं और विचार कर रही हूं कि अब तक मैंने इस पेशे में कितना कमाया है। मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं और इसलिए मैंने मेहनताना बढ़ा दिया है।"
कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंग्स्टर' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार जीते।
हाल ही में उनकी दो फिल्में 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' प्रदर्शित हुई हैं और
कंगना ने मेहनताना बढ़ाया
Sunday, August 03, 2014 16:40 IST


