आमिर खान के 'पीके' के न्यूड पोस्टर ने रिलीज के बाद से ही सनसनी फैला दी है, यहाँ तक कि इसपर क़ानूनी मामला भी उठ खड़ा हुआ, लेकिन असल में यह पोस्टर 1973 में आए एक पुर्तगाली गायक-गीतकार के संगीत एलबम के कवर से प्रेरित है।
उनका यह पोस्टर पुर्तगाली कलाकार क्विम बैरियरोस के एलबम के प्रचार पोस्टर से प्रेरित है। जिसमें एक वयक्ति को नग्न अवस्था में हाथ में अकॉर्डियन पकडे हुए दिखाया गया था।
पुर्तगाली गायक के एलबम कवर से प्रेरित पीके का पोस्टर
Tuesday, August 05, 2014 15:35 IST


