Bollywood News


सफलता को हल्के में नहीं ले सकता: रोहित शेट्टी

सफलता को हल्के में नहीं ले सकता: रोहित शेट्टी
फिल्मकार रोहित शेट्टी का मानना है कि सफलता को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसीलिए वह लगातार अपनी फिल्मों में '100 प्रतिशत' देने की कोशिश करते हैं।फिलहाल उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' की रिलीज का इंतजार है। 'गोलमाल' सीरीज, 'सिंघम', 'बोल बच्चन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' सरीखी फिल्मों के निर्देशक रोहित दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं।​​

​ क्या इन सब फिल्मों ने पूर्व की फिल्मों की सफलता को पीछे छोड़ने का दबाव बनाया?​ इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, "नहीं, इसमें दबाव वाली बात नहीं है।"​

​ उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा दृष्टिकोण मायने रखता है। आप अपनी सफलता को हल्के में नहीं ले सकते। 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद हम जब 'सिंघम रिटनर्स' की पटकथा लिख रहे थे, तो हमें मालूम था कि दबाव है। आज मैं इसीलिए घबराया हुआ नहीं हूं।​​"​

​​ अजय देवगन और करीना कपूर अभिनीत 'सिंघम रिटनर्स' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है​।​

End of content

No more pages to load