Bollywood News


वरुण ने तोडा एक छोटे से बच्चे का दिल, आँखों में भर आए आंसू

वरुण ने तोडा एक छोटे से बच्चे का दिल, आँखों में भर आए आंसू
वरुण पिछले कुछ हफ़्तों से श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी शूटिंग के दौरान जब उनसे एक छोटे बच्चे ने फोटो खिंचवाने को कहा तो वरुण ने उसे मना कर दिया और इसके बाद वरुण के बड़े फैन इस बच्चे को बहुत दुःख हुआ और उसने रोना शुरू कर दिया।

​एक सूत्र ने बताया, "वरुण सार्वजानिक स्थान पर शूटिंग कर रहे थे, और वहां चारों और कितने सारे लोग इकठ्ठा हो गए थे। एक शॉट के बीच में एक छोटे लड़के ने उन्हें अपने साथ सेल्फ़ी के लिए कहा और वरुण ने उसे सीधे मना कर दिया। बच्चे के माता-पिता भी वहीं मौजूद थे, और वह भी वरुण का ऐसा व्यवहार देख कर दंग रह गए।"

​कहा जा रहा है कि जब वरुण ने उसके साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया तो बच्चे की आँखों से आंसू निकल आए। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, "इस से उस छोटे बच्चे को बहुत निराशा हुई और उसने रोना शुरू कर दिया। उसके माता-पिता ने उसे शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह चुप नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वह वरुण को बहुत पसंद करता है, और उनका बहुत बड़ा फैन है। जिसके चलते वह वरुण के इस व्यवहार से बहुत अपसेट हो गया है।"

​बाद में उन्होंने वरुण से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हुए। कुछ देर के बाद जब इसके बारे में वरुण को सुनने को मिला तो उन्होंने उसके साथ फॉरमैलिटी के तौर पर फोटो खिंचवाने का मन बनाया।"

​वहीं इस बारे में वरुण से बात नहीं हो पाई है। लेकिन उनके एक करीबी मित्र ने ऐसी किसी घटना के होने से मना कर दिया। "वरुण ने इसमें जो लुक बनाई थी, वह नहीं चाहते थे कि इसका खुलासा हो, जिसके चलते वह फोटो खिंचवाने के लिए तैयार नहीं हुए। लेकिन बाद में उन्होंने इस फैन के साथ पोज़ दिया।"

End of content

No more pages to load