Bollywood News


​​'एंटरटेनमेंट ​के लिए​' ​के​ सेट पर सोनम, फवाद की मस्ती

​​'एंटरटेनमेंट ​के लिए​' ​के​ सेट पर सोनम, फवाद की मस्ती
​इन दिनों सोनम कपूर और फवाद खान अपनी फिल्म ​'खूबसूरत' ​के प्रोमोशन में जुटे हैं। इसी के सिलसिले में उन्होंने टीवी के रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' ​में भी शिरकत की।

​गुरुवार को प्रसारित होने जा रहे इस ​शो की फाइनल कड़ी की शुरुआत 'बम डोले' गीत पर सोनम की प्रस्तुति से होगी​। यह गाना उनकी फिल्म 'खूबसूरत' से है ​। शो में वह दोनों अपनी फिल्म के आगामी गीत 'इंजन की पटरी' ​को भी ​लॉन्च करेंगे​।

​ ​ 'खूबसूरत' से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं​। शो में उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की नकल उतारने की कोशिश भी की, जबकि शो की निर्णायक फिल्मकार-नृत्य निर्देशिका फराह खान ने उन्हें नृत्य का पाठ सिखाया​।

End of content

No more pages to load