ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' की भारत समेत विदेशों के कितने ही हिस्सों में शूटिंग हुई है, इन्हीं में से एक मनाली भी है। कहा जा रहा है कि 'बैंग बैंग' के इसी नाम पर मनाली के एक ब्रिज का नाम भी 'बैंग बैंग' पॉइंट रख दिया गया है।
जब ऋतिक और कैट मनाली में 'बैंग बैंग' की शूटिंग के लिए पहुंचे तो इस पुल के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की गई और इसके बाद इस ब्रिज का नाम ही 'बैंग बैंग ब्रिज' रख दिया गया।
फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि फिल्म में जानदार और हैरतअंगेज ऐक्शन देखने को मिलेगा।
Thursday, August 07, 2014 18:26 IST