आगामी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' में जॉनी लीवर के किरदार के नाम का जिस तरह उच्चारण किया गया है, उस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। बोर्ड ने फिल्मकारों से इसे बदलने के लिए कहा है। फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने पिछले सप्ताह 'इट्स एंटरटेनमेंट' देखी। फिल्म देखने के बाद बोर्ड ने जॉनी के किरदार के नाम को बदलने के लिए कहा।
एक सूत्र ने कहा, "लीवर के किरदार का नाम 'अब्दुल्लाह' है, जो एक बहुत पाक नाम है। पूरी फिल्म में अन्य किरदार अब्दुल्लाह के नाम को 'अरशोगुल्लाह' और 'अमाशल्लाह' जैसे शब्दों से पुकार रहे हैं।"
कहा गया, "सीबीएफसी ने फिल्म के निर्माताओं और सह-निर्देशक साजिद-फरहाद से जॉनी लीवर का नाम बदलने के लिए कहा है, ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।"
सूत्र ने कहा, "सीबीएफसी ने फिल्म से वह दृश्य भी हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें अक्षय कुमार पर्दे से बाहर एक त्रिशूल फेंकते दिख रहे हैं। सीबीएफसी नहीं चाहता कि कोई हिंदू संगठन उससे सवाल करे कि त्रिशूल का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में क्यों हो रहा है।"
सीबीएफसी ने फिल्म में संवाद में मजाक के रूप में इस्तेमाल किए गए 'एचआईवी' शब्द पर भी आपत्ति जताई है। फिल्म में इस शब्द को 'म्यूट' कर दिया गया है।
Friday, August 08, 2014 12:11 IST