कहा जा रहा है कि स्टूडियो फिल्म के लिए स्पेशल इफेक्ट्स पर काम कर रही थी, लेकिन हाल ही में लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग में इसका बैकअप जलकर राख हो गया।
एक सूत्र का कहना है, "पिक्सीओन फिल्म के लिए 'स्पेशल इफेक्ट्स' पर काम कर रहा है। लेकिन लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग से उनका काफी नुकसान हो गया है। इस आग ने फिल्म के बैकअप समेत काफी कुछ निगल लिया है। जिसके चलते स्टूडियो ने फिल्म के सारे स्पेशल इफेक्ट्स वाले दृश्य खो दिए। अब उन्हें दोबारा से सारे इन दृश्यों पर काम करना पड़ेगा।
एक और सूत्र के अनुसार, "स्टूडियो ने इन स्पेशल इफेक्ट्स पर तीन महीनों से भी ज्यादा पर काम किया था। लेकिन अब उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। और इस मामले में अब वे इसके अलावा और कुछ नहीं कर सकते कि इन्हें दोबारा से बनाया जाए। अब फिल्म की टीम को इन्हे दोबारा से बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि इसे बेहद कम समय में पूरा करना पड़ेगा।"
इस मामले में निर्देशक राजकुमार हिरानी और पिक्सिओन के वक्ता से बात नहीं हो पाई है।