Bollywood News


नरगिस के साथ रैंप पर धोखा!

नरगिस के साथ रैंप पर धोखा!
दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में मॉडल-अभिनेत्री नरगिस फाखरी के कपड़ों ने उन्हें रैंप पर धोखा दे दिया। उनके गाउन में लगा कट थोड़ा और बड़ा हो गया और नरगिस के लिए मुश्किल हो गई।

'रॉकस्टार' फिल्म से चर्चित हुई 34 वर्षीय नरगिस ज्वेलरी ब्रैंड अजवा की शो स्टॉपर थीं। निखिल थांपी द्वारा डिजाइन किए गए काले रंग के गाउन में वह रैंप पर उतरीं, लेकिन लौटते समय गलती से एक मॉडल ने उनके ड्रेस पर पाँव रख दिया और यह घटना हो गई।

नरगिस ने धैर्य से काम लेते हुए तुरंत अपने गाउन से उसे ढक लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "किसी ने मेरे ड्रेस पर पाँव रख दिया। मैंने हँसना शुरू किया और हँसी रोक न पाई। मैं जब भी घबराती हूँ तो मैं हँसने लगती हूँ।"

नरगिस रॉकस्टार के अलावा 'मद्रास कैफे' और 'मैं तेरा हीरो' फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।

End of content

No more pages to load