Bollywood News


​असफलता की जिम्‍मेदारी सबको लेनी चाहिए​: अजय ​

​असफलता की जिम्‍मेदारी सबको लेनी चाहिए​: अजय ​
बॉलीवुड ​अ​भिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्‍म 'सिंघम रिटर्न्‍स' के प्रमोशन में ​जुटे हैं​। अजय का कहना है कि सभी को फिल्‍म की असफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए​। फिल्म निर्माण सहभागिता से होता है​। कोई भी फिल्‍म किसी भी एक व्‍यक्ति के सहयोग से नहीं चलती​।​

​​ अजय के कॉलेज के दोस्त और फिल्म निर्देशक साजिद खान को अपनी फिल्म 'हमशकल्स' की असफलता के लिए सबकी सुननी पड़ रही है​।यहां तक ​कि फिल्म के कलाकार इसकी असफलता का दोष उन्हीं पर मढ़ रहे हैं​। बिपाशा बसु ने तो यह तक कह दिया है कि वे कभी साजिद खान के साथ काम ​ही ​नहीं करेंगी​।

​​​ 45 वर्षीय अजय का कहना है कि जिस तरह फिल्‍म के सफल होने पर सभी कलाकार साथ होते ​हैं वैसे ही ​असफलता में भी सबको साथ रहना चाहिए​। फिल्म निर्माण एक सामूहिक कार्य है​।

​​​ उल्लेखनीय है कि हाल ​ही ​में सैफ अली खान ने 'हमशकल्स' को अपनी 'भूल' बताया था​।​ करीना कपूर ने भी इस फिल्‍म को सैफ के काबिल नहीं बताया था​।

​​​ अजय देवगन की फिल्‍म 'सिंघम रिटर्न्‍स' 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों में आ रही है​।​ फिल्‍म में उनके आपोजिट करीना कपूर खान है ​।​रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्‍म समाज में फैले भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक नारे को दर्शाती है​।​

End of content

No more pages to load