बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के प्रमोशन में जुटे हैं। अजय का कहना है कि सभी को फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। फिल्म निर्माण सहभागिता से होता है। कोई भी फिल्म किसी भी एक व्यक्ति के सहयोग से नहीं चलती।
अजय के कॉलेज के दोस्त और फिल्म निर्देशक साजिद खान को अपनी फिल्म 'हमशकल्स' की असफलता के लिए सबकी सुननी पड़ रही है।यहां तक कि फिल्म के कलाकार इसकी असफलता का दोष उन्हीं पर मढ़ रहे हैं। बिपाशा बसु ने तो यह तक कह दिया है कि वे कभी साजिद खान के साथ काम ही नहीं करेंगी।
45 वर्षीय अजय का कहना है कि जिस तरह फिल्म के सफल होने पर सभी कलाकार साथ होते हैं वैसे ही असफलता में भी सबको साथ रहना चाहिए। फिल्म निर्माण एक सामूहिक कार्य है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सैफ अली खान ने 'हमशकल्स' को अपनी 'भूल' बताया था। करीना कपूर ने भी इस फिल्म को सैफ के काबिल नहीं बताया था।
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में उनके आपोजिट करीना कपूर खान है ।रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म समाज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नारे को दर्शाती है।
असफलता की जिम्मेदारी सबको लेनी चाहिए: अजय
Tuesday, August 12, 2014 12:05 IST


