दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह के लिए फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम करना जिंदगी बदल देने वाला अनुभव है। उन्हें इसमें अभिनय के साथ ही फिल्म निर्माण की कला सीखने का भी मौका मिला । विवान स्वयं को और गौरवान्वित पाते हैं।
24 वर्षीय विवान ने यहां गोल्ड्स जिम पर एक समारोह के दौरान कहा, "फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम करने का अनुभव लाजवाब रहा। मेरे लिए यह जिंदगी बदल देने वाला अनुभव है। मेरे लिए इस फिल्म में काम करना सम्मान और खुशकिस्मती की बात है।"
उन्होंने कहा, "मैंने शाहरुख खान और फराह खान से बहुत कुछ सीखा। यह सच में एक बहुत बढ़िया अनुभव रहा । मैं आपको बता नहीं सकता कि मैंने अभिनय, फिल्म निर्माण और नृत्य कला के बारे में कितना कुछ सीखा।"
Wednesday, August 13, 2014 20:20 IST