Bollywood News


बिग बॉस-8​ टीजर​: पायलट​ के गैटअप में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं सलमान​

बिग बॉस-8​ टीजर​: पायलट​ के गैटअप में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं सलमान​
​बिग बॉस-8 ​इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है। एक और जहाँ शो के प्रतिभािगयों के नामों पर अटकलें लगाईं जा रही हैं, वहीं दूसरी और हाल ही में कलर्स चैनल ने इसमें सलमान के नाम की पुष्टि भी कर दी है। लेकिन अब शो का एक अहम हिस्सा भी सामने आया है और वह है इसका टीजर।

​इस ​30 सेकंड्स के टीज़र में सलमान खान पायलट की ड्रैस में सैल्‍यूट करते हुए नजर ​आ रहे हैं, जिसमें निसंदेह उनका व्यक्तित्व और भी शानदार लग रहा है। कहा जा सकता है कि यह पहले यानी 'बिग बॉस 7' के लुक से बिलकुल अलग है।

​ ​​साथ ही इस बार यह भी कहा जा रहा है कि शो इस बार अंतर्राष्ट्रीय होगा।

End of content

No more pages to load