बॉलीवुड में गायन के क्षेत्र में तेजी से उभरे रैपर यो यो हनी सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्मोद्योग ने उन्हें स्वीकार कर लिया लेकिन उनका संघर्ष अभी तक खत्म नहीं हुआ है क्योंकि वह हर बार पहले से बेहतर करने का प्रयास करते हैं।
हनी ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने अब तक जो कुछ हासिल किया है, उसपर मुझे बहुत खुशी है। मैं उसका श्रेय अपनी मां और हर उस व्यक्ति को देता हूं जिसने मेरी मदद की। मैं साल में चार-पांच गाने करता हूं और मुझे खुशी होती है कि वे पसंद किए जाते हैं। मैं नहीं समझता कि संघर्ष कभी खत्म होगा...यह हमेशा बना रहेगा।"
31 वर्षीय रैपर ने कहा, "मैं अपने काम को हल्के में नहीं लेता। मैं अब भी हर गाने पर कड़ी मेहनत करता हूं और हर बार पहले से बेहतर करने की कोशिश करता हूं।"
मैं अपने काम को हलके में नहीं लेता: हनी सिंह
Tuesday, August 19, 2014 14:17 IST


