अजय देवगन के महाराष्ट्रा के सोलापुर और नागपुर के फैंस उनसे काफी खुश हैं और इसी के चलते उन्होंने अजय की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के पोस्टर्स को फूलों की माला से भर दिया है।
लगता है उन्हें यह विचार दक्षिण से आया है जहाँ फैंस अपने आदर्श सितारों को फूलों से सजा देते हैं।
Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST