निर्देशक अनुराग बासु का कहना है कि वह हर समय रणबीर कपूर को लेकर फिल्म नही बना सकते है। अनुराग बासु ने रणबीर कपूर को लेकर वर्ष 2012 में सुपरहिट फिल्म 'बर्फी' बनाई थी। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को बल्कि समीक्षकों को भी बेहद पसंद आई थी। अनुराग बासु इन दिनों रणबीर कपूर को लेकर जग्गा जासूस बना रहे है। इस फिल्म का निर्माण अनुराग बासु, रणबीर कपूर के साथ मिलकर कर रहे है।
अनुराग बासु ने कहा,"रणबीर और मेरे बीच बहुत अच्छा रैपो। 'बर्फी' के बाद हम लोग एक साथ जग्गा जासूस में काम कर रहे है। इसके बाद हम किशोर कुमार पर बनने वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। मैं अभी अपनी अगली फिल्म के बारे में नही बता सकता। रणबीर अभी अन्य परियोजनाओं में व्यस्त है इसलिए हो सकता है कि मैं अपनी नई फिल्म किसी अन्य अभिनेता के साथ शुरू करूं।"
एक सवाल के जवाब में अनुराग ने कहा,"करियर के शुरूआती दौर में मैंने काफी मेहनत की है। उस समय मैं एक समय में दो फिल्मों का निर्देशन करता था। मैं अब अपनी निजी जिंदगी पर फोकस करना चाहता हूँ।"
हर बार रणबीर को लेकर फिल्म नही बना सकता: अनुराग बासु
Wednesday, August 20, 2014 15:05 IST


