ये तीनों ही कार्यकक्रम एक दूसरे के नजदीक ही थे, जिसके चलते उन्हें बारी-बारी से पहुंचना था, लेकिन जब वह एक जगह से निकली तो भीड़ ने उनके पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया जिसके बाद आयोजकों द्वारा इस भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
एक सूत्र का कहना है कि जैकलीन आयोजकों द्वारा भेजी गई ऑडी में थी, लेकिन भीड़ ने कार के शीशे ही तोड़ने शुरू कर दिए। हालाँकि जैकलीन के चारों और दो बॉडीगार्ड और कई सारे बाउंसर्स तो थे, लेकिन भीेड़ इतनी ज्यादा बेकाबू थी, कि आयोजकों के लिए इन्हें नियंत्रण में लाना लगभग नामुमकिन ही हो गया।"
सूत्रों के अनुसार, "इसके बाद आयोजकों ने तीसरे कार्यक्रम में जैकलीन का ना जाना ही बेहतर समझा। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हालाँकि इसमें और भी सेलेब्रिटीज़ शामिल थी, लेकिन भीड़ का झुकाव जैकलीन की तरफ ही था। लोग पहले कार्यक्रम से बेहद जल्दी दूसरे में पहुंच गए और उन्होंने ऑडी को तोडना शुरू कर दिया। जिसके बाद अंतिम फैंसला ये ही लिया गया कि जैकलीन को तीसरे कार्यक्रम में ना ही जाने दिया जाए।"
वहीं अभिनेत्री के वक्ता का कहना है कि हाँ जब परिस्थितियां हद से भी ज्यादा ख़राब हो गई तो तीसरे इवेंट को रद्द करना पड़ा। क्योंकि पुणे वाले फैंस को नियंत्रण में लाना बहुत मुश्किल था।