Bollywood News


​​जब सोनल को महसूस हुआ राजपूत राजकुमारी जैसा

​​जब सोनल को महसूस हुआ राजपूत राजकुमारी जैसा
अभिनेत्री सोनल चौहान गुरुवार को डिजायनर पूर्वी दोषी के परिधान में सजधज कर रैंप पर उतरीं।​

​ ​ लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टीवल 2014 में भाग ले रहीं डिजायनर पूर्वी की शोस्टॉपर रहीं सोनल ने कहा कि रैंप पर कैटवॉक करते हुए वह राजपूत राजकुमारी जैसा महसूस कर रही थीं।​

​ ​ फिल्म ​'​जन्नत​'​ से मशहूर हुईं सोनल ने धूसर रंग की लंबी स्कर्ट और बिना बाजू की टॉप पहनकर रैंप पर वॉक किया, जिसमें शीशे का काम किया गया था।​

​ ​ सोनल ने कहा, ​"​मैं एक राजपूत हूं और रैंप पर चलते हुए मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मैं कोई राजपूत राजकुमारी हूं। मुझे फैशन के बारे में ज्यादा नहीं मालूम लेकिन इतना पता है कि मुझ पर यह पोशाक जंच रही है और मैं बेहद खूबसूरत लग रही हूं।​"

​ ​ पूर्वी के इस संग्रह में नारंगी, नीले, लाल और हरे रंग की प्रधानता है। यह संग्रह इंडो-मॉडर्न परिधानों का मेल-जोल है, जो खादी से निर्मित है।

​ ​ पूर्वी ने कहा, ​"​मैं हमेशा से प्राकृतिक कपड़ों को प्रोत्साहित करना चाहती थी, जो हमारे देश में उपलब्ध हैं। यह विकास का एक अच्छा तरीका है। यह संग्रह मेरे दिल के बेहद करीब है।​"​

End of content

No more pages to load