इन दिनों बॉलीवुड सितारें फंड जुटाने के लिए की जाने वाली चुनौती 'एएलसी आइस बकेट' का सामना करते दिख रहे हैं। इस चुनौती की शुरुआत टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने की थी, इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों रितेश देशमुख, महेश भूपति और युवराज सिंह को चुनौती दी और इसके बाद यह पूरे बॉलीवुड में फ़ैल गयी।
वहीं अब इसे अक्षय ने भी केपटाउन में स्वीकार किया है। उन्होंने 'आइस बकेट चैलेंज' में चिलचिलाती ठंड में और भी ठंडे पानी में भीगते नजर आए। अक्षय वहां अपने टेलीविजन शो 'डेयर 2 डांस ' की शूटिंग कर रहे हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इसकी चुनौती अपनी पत्नी ट्विंकल को भी दी है।
अक्षय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उस वीडियो का यूट्यूब लिंक साझा किया, जिसमें वह 'डेयर 2 डांस' के 11 प्रतिभागियों के साथ अपने सिर पर बर्फीला पानी डलवाने की चुनौती ले रहे हैं।
अक्षय ने चुनौती स्वीकारने से पहले कहा, "मैं केपटाउन में हूं। यहां तापमान आठ डिग्री सेल्सियस है। मैं यहां 'डेयर 2 डांस' की शूटिंग के लिए हूं और मेरे साथ 11 प्रतिभागी हैं। मेरे दोस्त रितेश देशमुख ने मुझे आइस बकेट चैलेंज लेने के लिए ललकारा और मैं तैयार हूं।"
यह ऑनलाइन अभियान लोगों को या तो सिर पर बर्फीले पानी की बाल्टी डलवाने की चुनौती देता है या एम्योथ्रोफिक लैटरल स्कलेरोसिस (एएलएस) बीमारी के शोध में मदद करने के लिए दान जुटाने के लिए कहता है।
जब एक व्यक्ति (महिला या पुरुष कोई भी) यह चुनौती स्वीकार करता है, तो उसे शोध के लिए और पैसे जुटाने के प्रयास स्वरूप अन्य लोगों को भी यह चुनौती देनी पड़ती है।
अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, दोस्त अश्विनी यार्डी, सलमान खान और जॉनी लीवर को यह चुनौती दी है।
Friday, August 22, 2014 15:11 IST