अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ बदसलूकी करने के आरोपों का सामना कर रहे मशहूर व्यवसायी नेस वाडिया ने अपने बचाव में चौथा गवाह बुलाया है। इस गवाह ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस को बताया कि यहां 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान दोनों के बीच सबकुछ 'सामान्य' था। वाडिया के चौथे गवाह निमिश महिंतुरा ने कहा कि उस रात दोनों सामान्य और अपनी टीम को चीयर करते दिखे।
महितुरा उस रात स्टेडियम के उसी खंड में दूसरी पंक्ति में बैठे हुए थे, जहां कथित घटना हुई थी।
महिंतुरा ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, "यह बिना किसी हाथापाई या आक्रामकता के संकेत वाली एक सामान्य बातचीत थी। वास्तव में, दोनों सामान्य दिखे और अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहे थे।"
बाद में महिंतुरा ने कहा कि उन्होंने वाडिया को प्रीति के पास आते और उनके साथ बातचीत करते सुना, जो संभवत: एक मिनट से भी कम समय तक चली।
उन्होंने कहा, "उसके बाद मैंने नेस को गलियारे के पास से होकर आते देखा, जहां मैं एयर-कंडीशन बॉक्स के पास बैठा हुआ था। मैं चूंकि बहुत करीब नहीं था, इसलिए बातचीत नहीं सुन सका और स्टेडियम में शोर भी बहुत ज्यादा था।"
प्रीति ने 12 जून को वाडिया पर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहने और उनसे बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, वाडिया ने आरोपों को झूठा और आधारहीन बताकर खारिज कर दिया था।
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST