फिल्मकार करण जौहर ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी को-प्रोडक्शन फिल्म 'ब्रदर्स' अगले साल गांधी जयंती पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में होंगे।
करण ने गुरुवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ''धर्मा प्रोडक्शन, लॉयनगेट, इंडेमोल इंडिया पेश करते हैं-'ब्रदर्स'। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ हैं। फिल्म दो अक्टूबर, 2015 को रिलीज हो रही है।''
इस साल गांधी जयंती पर ऋतिक रोशन व कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' और शाहिद कपूर व श्रद्धा कपूर अभिनीत 'हैदर' रिलीज होगी।
करण की 'ब्रदर्स' अगली गांधी जयंती पर
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST


