अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि उन्हें काम की रचनात्मकता और सिनेमा के स्टारडम के बीच संतुलन बिठाने की चुनौती लेना पसंद है, क्योंकि इससे उन्हें संतुष्टि मिलती है. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "हर कलाकार रचनात्मकता और स्टारडम दोनों पसंद करता है । दोनों को पा लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे इसे पाने की कोशिश करना संतोष देता है. मेरे लिए यह जोखिम लेने जैसा है।"
प्रियंका इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी काम' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें उन्होंने ओलंपिक विजेता मुक्के बाज एम. सी. मेरी काम का चरित्र निभाया है और इसके लिए फिल्म के ज्यादातर दृश्यों में बगैर मेकअप नजर आई हैं ।
फिल्म 'मेरी काम' पांच सितंबर को प्रदर्शित हो रही है
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST