अभिनेता आयुष्मान खुराना लंबी यात्राओं और एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीने से इतने परेशान हो चुके हैं कि इससे उन्हें अब उलझन होने लगी है । आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका की यात्रा अभी जारी है और मुझे कल लंदन के लिए उड़ान भरनी है. एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीना बेहद उलझनभरा है ।"
खबरें आईं थी कि आयुष्मान की फिल्म 'हवाईजादा' का निर्माण ठप हो गया है, लेकिन न्यूयार्क जाने से पहले आयुष्मान ने यह स्पष्ट कर दिया कि फिल्म बंद नहीं हुई, बल्कि निर्माण प्रक्रिया जारी है ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "साफ और सीधे तौर पर बता दूं कि 'हवाईजादा' को कोई खतरा नहीं है. यह एक खूबसूरत फिल्म है, मेरे दिल के करीब है. बस मैं इसके लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं ।"
इसके अलावा आयुष्मान अपना छंठा गीत 'मिट्टी दी खुशबू' लेकर आ रहे हैं, जो एक पंजाबी गीत है।
Saturday, August 23, 2014 19:05 IST