बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर सोमवार को फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली के साथ अचानक रायपुर पहुंचे। सुबह-सुबह हवाई अड्डे पर उन दोनों को देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
रणबीर और इम्तियाज ने रायपुर आने की योजना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। वे दोनों रायपुर हवाई अड्डे से सीधे भिलाई में पांडवानी गायिका पद्मभूषण तीजन बाई से मिलने आए थे।
रणबीर और इम्तियाज सुबह तीजन बाई के भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें वहां से लेकर पास के एक गांव में गए, जहां उन्होंने उनकी प्रस्तुति देखी। सूत्रों के अनुसार, रणबीर और इम्तियाज कई दिनों से इस लोकप्रिय पांडवानी कलाकार के संपर्क में हैं।
अभिनेता-फिल्म निर्देशक की जोड़ी के इस तरह आने और तीजन बाई की प्रस्तुति देखने से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी आगामी फिल्म छत्तीसगढ़ी लोक कला के रंग में रंगी होगी।
Tuesday, August 26, 2014 14:54 IST