Bollywood News


सिर्फ सलमान के लिए देखूंगी 'बिग बॉस': एली एवरम

सिर्फ सलमान के लिए देखूंगी 'बिग बॉस': एली एवरम
'बिग बॉस 8' के दो प्रोमो आ चुकें हैं, लेकिन अभी तक शो के लिए प्रतिभागियों का फाइनल होना बाकी है। वहीं इस बार के शो के लिए स्वीडिश यूनानी अभिनेत्री एली एवरम भी बेहद उत्साहित हैं वह भी शो देखने के लिए उतावली हैं। लेकिन ​इसके पीछे भी एक राज है और वह यह कि एली इसे सिर्फ और सिर्फ सलमान के लिए ही देखना चाहती हैं।​​​​

​​ एली कहती हैं, "मैं इसे लगातार देखने की कोशिश करुँगी, लेकिन मैं इसका हफ्ते के अंत का एपिसोड तो बिलकुल भी नहीं छोडूंगी, और यह सिर्फ सलमान के लिए ही है। हालंकि मैंने पिछले साल इसमें भाग लिया था, लेकिन एक दर्शक के तौर पर मैं लोगों को लड़ते हुए नहीं देख सकती। लेकिन फिर भी मैं इसे सलमान के लिए देखूंगी।"​​

​ ​ "सलमान और मैं अभी भी अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टियों में मिलते हैं। लेकिन मैं पिछले महीने सलमान की फिल्म 'किक' की पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थी। क्योंकि मैं लंबी छुट्टियों पर गई हुई थी। मैंने फिल्म देखी और यह मुझे बहुत ही मजेदार लगी।"​​​​​

​ ​ वहीं अगर एली के अगले कार्यकम्र की चर्चा की जाए तो वह कलर्स चैनल पर आने वाले रियल्टी शो 'झलक दिखलाजा' में नजर आएँगी। जिसमें वह सोफी चौधरी और अपने डांसिंग पार्टनर दीपक के साथ परफॉर्म करेंगी।​​

​​ "मैं 'झलक' में सोफी और दीपक के साथ सिर्फ एक एपिसोड के लिए आउंगी। और यह एक्ट शो की अगली चुनौतियों 'तीन का तड़का' का हिस्सा होगा। हमारा एक्ट काफी हॉट होगा और मुझे ऐसी कोरियोग्राफी काफी पसंद है।"​​

​​ "मैं डांस को लेकर काफी भावुक हूँ। इस कला द्वारा खुद की भावनाओं को व्यक्त करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।" यही नहीं इस शो में उन्हें अपने 'मिकी वायरस' -कलाकार मनीष पॉल से भी मिलने का मौक़ा मिल जाएगा। जो फिलहाल रणवीर शौरी के साथ इस शो को होस्ट कर रहे हैं।​​​

​ ​ एली कहतीं है, "मनीष से इस शो में मिलना सचमुच बहुत मजेदार था। हम काफी लंबे समय के बाद मिले हैं, और यह बहुत ज्यादा मजेदार था।"​​

​​ हालाँकि एली एवरम को पहले हिंदी नहीं आती थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है। वह कहती है, "मैं अब हिंदी में बात कर सकती हूँ। मैं जल्द ही अपना अगला प्रोजेक्ट साइन करने जा रही हूँ। मेरे पास अभी कुछ स्क्रिप्ट्स हैं जो पढ़ने के लिए पड़ी हैं, और कुछ निर्देशकों से भी मिलना है।"​​

​​ वहीं फिल्मों के अलावा एली राहत फ़तेह अली खान की अगली एल्बम 'बैक 2 लव' में भी नजर आने जा रही हैं, यह एलबम 28 अगस्त को रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load