Bollywood News


ऐसे मामलों में गौरी से ज्यादा बच्चों की ​सुनता हूँ: शाहरुख

ऐसे मामलों में गौरी से ज्यादा बच्चों की ​सुनता हूँ: शाहरुख
आने वाली फिल्म ​'​हैप्पी न्यू ईयर​'​ में स्टंट करते नजर आने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उन्हाेंने अपने बच्चों आर्यन और सुहाना की खातिर पर्दे पर स्टंट किए हैं। 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मुश्किल स्टंट से दूर रह कर चोटों से बचना उन्हें पसंद नहीं है।​​

​ ​पीटीआई को​ दिए ​ ​एक साक्षात्कार में शाहरुख ने ​ कहा, "मेरे दो ​नो​ बच्चों ने मुझसे ​खूब सारे ​स्टंट करने के लिए कहा। ऐसे मामले में मैं पत्नी गौरी ​से ​ज्यादा बच्चों ​की सुनता हूं। ऐसा करना मुझे पंसद है। इसमें मुझे मजा आया। ​मुझे लगा कि अगर मैं कुछ चुनौतीपूर्ण नहीं करुं तो मुझे चोट नहीं लगेगी।"​

​उन्होंने कहा, "कंधे और पीठ ​की ​चोट के बाद मैं मजबूत हुआ हूं। एक अभिनेता के तौर पर शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रुप से चुनौती को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है और जितना हो सकता है, मैं बेहतर करने का प्रयास करता हूं।"​​

​'​हैप्पी न्यू ईयर' में स्टंट मुश्किल था क्योंकि मुझे एक इमारत से छलांग लगानी थी लेकिन मेरे शरीर में तार बंधा हुआ था यह सुरक्षित था लेकिन डरावना था।

End of content

No more pages to load