Bollywood News


बच्चों को ​'मर्दानी' नहीं देखनी चाहिए: आमिर

बच्चों को  ​'मर्दानी' नहीं देखनी चाहिए: आमिर
एक तरफ तो जहाँ 'मर्दानी' की अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म को मिले 'ए' सर्टिफिकेट को हटवाना चाहती हैं, और चाहती हैं कि 12 साल से उपर के बच्चे भी इसे देखें। वहीं आमिर ने इसके उलट एक बयान में कहा है कि यह फिल्म बच्चों को नहीं दिखानी चाहिए।

बॉलीवुड के कलाकार आमिर खान ने 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा फिल्म में इस्तेमाल की गई है उसे देखते हुए बड़े बच्चों को यह फिल्म नहीं देखनी चाहिए।​​​

​ आमिर ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ​"​फिल्म में कुछ शब्द हैं जिसे मैं नहीं चाहता कि बच्चे देखें। मैं नहीं चाहता कि बड़े बच्चे इस तरह की भाषा वाली फिल्म को देखें और मैं यह भी नहीं चाहता कि छोटे बच्चे इसमें दिखाई गई हिंसा को देखें।​"​​​​

End of content

No more pages to load