महानायक अमिताभ बच्चन टेलीविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति-8 (केबीसी) की एक कड़ी में बिलकुल अलग अंदाज में नजर आए। बिग बी फिल्म फाइंडिंग फैनी के कलाकार अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के एक गीत 'शेक योर बूटिया...' पर जमकर नाचे।
गौर हो कि फिल्म फाइंडिंग फैनी का यह गीत इन दिनों सबकी जुबान पर है। अमिताभ ने भी केबीसी की एक कड़ी में इस फिल्म के कलाकारों के साथ इस पर ठुमके लगाने का लुत्फ उठाया।
केबीसी के इस एपीसोड के बाद बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर इस मजेदार पल की कुछ तस्वीरें साझा की और अपना अनुभव भी साझा किया। गौर हो कि फिल्म फाइंडिंग फैनी 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Friday, August 29, 2014 17:15 IST