समाज में अपराध के खिलाफ जागरूकता और इसके खात्मे के लिए इंटरपोल ने टर्न बैक क्राइम अभियान शुरू किया है। खास बात ये है कि शाहरुख खान को इसका एम्बेसडर बनाया गया है।
इसकी जानकारी बुधवार रात को शाहरुख ने ट्विटर पर देते हुए पोस्ट किया है, " डॉन अब इंटरपोल के साथ है। यह कितनी सुखद विडंबना है हा...हा़...हा़।"
उन्होंने लिखा है, " इंटरपोल द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में टर्न बैक क्राइम अभियान का एंबेसडर बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अवसर देने के लिए नोबल आपका बहुत बहुत शुक्रिया।"
इंटरपोल ने फ्रांस के लियोन में स्थित मुख्यालय से जारी बयान में बताया कि अभिनेता कानून के प्रति सम्मान की भावना जगाने और अपराध के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनने के लिए लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। वे लोगों में इस संदेश का प्रसार करेंगे कि कानून का सम्मान करने से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा।
बयान के मुताबिक, अभियान में खान के अलावा जैकी चैन भी एंबेसडर होंगे। विश्वभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अलावा इस अभियान को फुटबॉलर लियोनेल मेसी, फार्मूला 1 के रेसिंग ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो और किमी रेक्कोनेन जैसी शख्सियतों का समर्थन प्राप्त है।
Friday, August 29, 2014 17:15 IST