Bollywood News


अविश्वसनीय है प्रो कबड्डी लीग जीतना: अभिषेक बच्चन

अविश्वसनीय है प्रो कबड्डी लीग जीतना: अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड स्टार और प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के मालिक अभिषेक बच्चन ने अपनी टीम के यू मुंबा के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कहा है कि यह किसी सपने जैसा है।

अभिषेक ने जीत के बाद सोशल साइट ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जताते हुए कहा, "पिछली रात किसी सपने जैसे रही। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हम प्रो कबड्डी का खिताब जीत गए। सभी खिलाड़ियों, कोच और सदस्यों की कड़ी मेहनत काम आई।"

अभिषेक ने आगे लिखा, "सभी प्रशंसकों का समर्थन के लिए शुक्रिया। कोई भी खेल प्रशंसकों के समर्थन से ही बड़ा बनता है।"

पिंक पैंथर्स ने रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में रोनी स्क्रूवाला की टीम यू मुंबा को 35-24 से हराया। इस लीग में आठ शहरों की फ्रेंजाइजी टीम ने हिस्सा लिया था।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अभिषेक बच्चन देश के कई खेल कार्यक्रम से जुड़े हैं। वह हाल ही में फुटबाल से भी जुड़े हैं। अगले महीने शुरू होने जा रहे इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) में वह चेन्नई फ्रेंचाइजी टीम के मालिक हैं।

End of content

No more pages to load