अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने छोटे भाई सिद्धार्थ के आतिथ्य उद्योग में नया उद्यम शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह भाई की मदद की हर संभव कोशिश कर रही हैं।
उनके भाई पुणे में 'द मगशॉट लाउंज' शुरू कर रहे हैं। 32 वर्षीया प्रियंका ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे छोटे भाई सिद्धार्थ का नया ठिकाना पुणे में। इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती। अपनी बार बारटेंडिंग प्रतिभा निखार रही हूं।"
उन्होंने द मगशॉट लाउंज का लिंक भी साझा किया। यह एक निमंत्रण है, जो उनके प्रशंसकों को सात सितंबर को उनसे लाउंज में मिलने और सत्कार करने का एक मौका दे रहा है।
प्रियंका के लिए वह सप्ताह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी दौरान उनकी बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'मैरी कॉम' भी रिलीज हो रही है। पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित यह फिल्म पांच सितंबर को रिलीज होगी।
Monday, September 01, 2014 15:03 IST