फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'प्यास' की अपने गृह शहर लखनउ में शूटिंग शुरू कर दी है। राजनीति पर आधारित इस फिल्म में राहुल भट्ट, रिचा चड्ढ़ा, सौरभ शुक्ला, विपिन शर्मा, विनीत सिंह और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं।
मिश्रा ने ट्वीट किया है, "प्यास' सत्ता की लत पर आधारित एक फिल्म है। इसकी पटकथा काफी खूबसूरती से पिरोयी गयी है। सिनेमा के भगवान मुझे आशीर्वाद दें। लखनऊ में शूटिंग हो रही है।"
'हजार ख्वाहिशें ऐसी' के निर्देशक की पिछले साल प्रदर्शित अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा सिंह अभिनीत फिल्म 'इंकार' थी। इस फिल्म की कहानी कार्य स्थलों पर होने वाले यौन उत्पीड़न पर आधारित थी।
Tuesday, September 02, 2014 14:43 IST