अभिनेता नील नीतिन मुकेश को इन दिनों घर की याद सता रही है और गणपति उत्सव में शरीक न हो पाने का मलाल है। वह आगामी फिल्म 'काठथी' से तामिल फिल्मोद्योग में कदम रख रहे हैं।
नील ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "चेन्नई में शूटिंग कर रहा हूं। 'काठथी' के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। घर की याद आ रही है। उत्सव पूरे चरम पर है।"
'जॉनी गद्दार ' फिल्म से अपना सिनेमाई करियर शुरू करने वाले नील तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में विजय और सामंता रूथ प्रभु भी हैं।
Tuesday, September 02, 2014 14:43 IST