बॉलीवुड के दो तरोताजा चेहरे श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ अब एक साथ नजर आ सकते हैं। और वो भी एक नही बल्कि दो-दो फिल्मों में।
कहा जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों का निर्देशन भी 'हीरोपंती' के निर्देशक सब्बीर खान ही करेंगे। लेकिन एक फिल्म का निर्माण एकता कपूर के ग्रहण-निर्माण किया जाएगा और दूसरी का साजिद नाडियावाला के बैनर तले।
अगर सबकुछ ठीक चलता रहा तो एक फिल्म की शूटिंग अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी और दूसरी पहली के पूरी होने के बाद। इस क्रम में पहले साजिद नाडियावाला की फिल्म का निर्माण किया जाएगा और बाद में एकता कपूर की।
श्रद्धा और टाइगर एक नही बल्कि दो फिल्मों में फरमा सकते हैं रोमांस?
Tuesday, September 02, 2014 14:43 IST


