अपनी शादी पर बोली तब्बू, मैं अकेलापन महसूस नहीं करती

Thursday, September 04, 2014 16:06 IST
By Santa Banta News Network
विशाल ​भारद्वाज के देसी ​'​हैम्लेट​'​ ​यानी ' हैदर​'​ में ​'​आधी बेवा​'​ बनीं तब्बू ​के बारे में लोगों की सोच है कि वह असल ज़िंदगी में भी ​'​अकेलापन​'​ झेल रही हैं ​। लेकिन ऐसा नहीं है। तब्बू ने इस बात से इंकार करते हुए कहा है, "क्योंकि मैं सिंगल हूं और अकेले रहती हूं इसलिए अब लोग यह मानने लगे हैं कि मैं अकेली हूं लेकिन ऐसा नहीं है । हां लोगों के लिए मेरा अकेलापन रहस्य ज़रूर बना हुआ है​।​ मुझे यह बात समझ नहीं आती कि अगर मैंने शादी की होती या किसी प्रेम संबंध में होती तो क्या स्थितियां कुछ अलग होती? बिल्कुल नहीं ​।​ सच तो यह है कि मेरी ज़िदगी बहुत ही सिंपल और स्ट्यूपिड है​। चाहे जितना भी खोद लो, कुछ नहीं निकलेगा​।​

गौरतलब है कि हैदराबाद में पली बढी तब्बू कभी यह सोचा करती थीं कि कहानियों की तरह उनकी असल ज़िंदगी में भी कोई राजकुमार सफेद घोडे पर बैठकर आयेगा और उनके कदमों में बैठकर उनसे साथ चलने की पेशकश करेगा ​। लेकिन 16 वर्ष की उम्र में हैदराबाद से मुंबई आईं तब्बू ने बॉलीवुड की हरदिल अज़ीज़ नायिका बनकर सपनों के जहां को छोड वास्तविकता के धरातल से नाता जोड लिया​।​

​ तब्बू का कहना है, ​"​ऐसा नहीं है कि राजकुमार नहीं आते, आते हैं लेकिन सिर्फ फिल्मों में ​। मैं यह नहीं कहती कि शादी ज़रूरी नहीं​। शादी ज़िंदगी का अहम पहलू है​। मैं इस बात से भी इंकार नहीं करती कि प्रकृति ने कुछ ऐसी रवायतें बनाई है जिसके अनुसार हम किसी ऐसे के साथ रहें जो हमारी ज़िंदगी में खुशियों का पर्याय हो ।​ लेकिन हां अब मैं इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी हूं कि अगर आप किसी के साथ हैं तो उचित कारणों से रहें ना कि सिर्फ इसलिए क्योंकि समाज ने हमारे लिए यह परंपराएं बनाई हैं ​।​

​यह बात वाकई दिलचस्प है कि बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं तब्बू का अकेलापन हर कोई बांटना चाहता है लेकिन ज़रूरी बात यह है कि तब्बू किसके साथ अपनी ज़िंदगी बांटना चाहती हैं​।​

​ यह एक बहुत बडा मसला है जिसका निदान खुद तब्बू करें तो बेहतर है​।​ हां उनके दर्शक उनकी अगली फिल्म ​'​हैदर​'​ में उनके एक अनोखे रूप से ज़रूर रुबरु हो सकते हैं।​ मशहूर फिल्मकार तथा संगीतकार विशाल ​भारद्वाज के निर्देशन में बनीं फिल्म ​'​हैदर​'​ के मुख्य कलाकार हैं शाहिद कपूर, तब्बू, श्रद्धा कपूर तथा के के मेनन ​। यह फिल्म 2 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी​।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT