Bollywood News


​​मोनिका निर्देशन को लेकर उत्साहित

​​मोनिका निर्देशन को लेकर उत्साहित
​गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा ने एक फैशन सीरीज के लिए फैशन वीडियो के निर्देशन में मदद कर निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है।​

​​ लघु फिल्म ​'​सेविरग टाइस​'​ की अभिनेत्री मोनिका ने सचिन पिल्लै के साथ मिलकर लघु फिल्म का निर्देशन किया।​ मोनिका ने एक बयान में कहा, ​"​सचिन एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं और मेरे ख्याल से मैं और वह भविष्य में भी साथ में काम करेंगे।​"

​​ इस लघु फिल्म में उनकी एकल एलबम 'स्पिट' का नया गाना भी है। इसमें संगीत रोबोट कोच ने दिया है।

End of content

No more pages to load