गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा ने एक फैशन सीरीज के लिए फैशन वीडियो के निर्देशन में मदद कर निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है।
लघु फिल्म 'सेविरग टाइस' की अभिनेत्री मोनिका ने सचिन पिल्लै के साथ मिलकर लघु फिल्म का निर्देशन किया। मोनिका ने एक बयान में कहा, "सचिन एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं और मेरे ख्याल से मैं और वह भविष्य में भी साथ में काम करेंगे।"
इस लघु फिल्म में उनकी एकल एलबम 'स्पिट' का नया गाना भी है। इसमें संगीत रोबोट कोच ने दिया है।
Friday, September 05, 2014 22:47 IST