'फाइंडिंग फेनी' के निर्देशक होमी अदजानिया और फिल्म के सह-निर्माता अपनी फिल्म के अगले माह बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए जाने से उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह फिल्म को विदेशी दर्शकों तक पहुंचाने का एक 'अचूक' मंच है।
इंग्लिश भाषा में बनी 'फाइंडिंग फेनी' का बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कोरियाई प्रीमियर होगा। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाडिया और पंकज कपूर सरीखे दिग्गज कलाकार भी हैं।
फिल्म के सह-निर्माता दिनेश विजान ने एक बयान में कहा, "बुसान बहुत तेजी से सबसे संजीदा और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के रूप में उभर रहा है। यह दूर-दूर तक फैले अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने 'फाइंडिंग फेनी' को एक अचूक मंच दे रहा है।"
Friday, September 05, 2014 22:47 IST