Bollywood News


मेरी पत्नी में असुरक्षा की भावना नहीं: फवाद

मेरी पत्नी में असुरक्षा की भावना नहीं: फवाद
​पाकिस्तान के गायक-अभिनेता फवाद खान ने आकर्षक लुक और रोमांटिक भूमिकाओं से भारत में भी ढेरों महिलाओं को अपना प्रशंसक बना लिया है​। लेकिन महिला प्रशंसकों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार से उनकी पत्नी में जरा भी असुरक्षा की भावना नहीं आई​। फवाद 'खूबसूरत' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं​।

​​ फवाद (32) को उनके सफल पाकिस्तानी धारावाहिक ​'​जिंदगी गुलजार है​'​ और 'हमसफर' के लिए जाना जाता है​।​ वह वर्ष 2005 में सादफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गए​।​ इस दंपत्ति को एक बेटा भी है​।

​​ फवाद ने ​ए​क साक्षात्कार में बताया, "मेरी पत्नी में जरा भी असुरक्षा की भावना नहीं है​। मैं जिन लोगों से मिला हूं, वह उनमें सबसे समझदार हैं​।"​

​​ उन्होंने कहा, "वह मेरे प्रति बेहद सहयोगात्मक हैं​। मैं उनके साथ अपने काम पर चर्चा करता हूं​।​ मैं उनसे फीडबैक लेता हूं​।"

End of content

No more pages to load