पाकिस्तान के गायक-अभिनेता फवाद खान ने आकर्षक लुक और रोमांटिक भूमिकाओं से भारत में भी ढेरों महिलाओं को अपना प्रशंसक बना लिया है। लेकिन महिला प्रशंसकों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार से उनकी पत्नी में जरा भी असुरक्षा की भावना नहीं आई। फवाद 'खूबसूरत' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
फवाद (32) को उनके सफल पाकिस्तानी धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' के लिए जाना जाता है। वह वर्ष 2005 में सादफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस दंपत्ति को एक बेटा भी है।
फवाद ने एक साक्षात्कार में बताया, "मेरी पत्नी में जरा भी असुरक्षा की भावना नहीं है। मैं जिन लोगों से मिला हूं, वह उनमें सबसे समझदार हैं।"
उन्होंने कहा, "वह मेरे प्रति बेहद सहयोगात्मक हैं। मैं उनके साथ अपने काम पर चर्चा करता हूं। मैं उनसे फीडबैक लेता हूं।"
मेरी पत्नी में असुरक्षा की भावना नहीं: फवाद
Friday, September 05, 2014 22:47 IST


